नकली शैंपू

हरिद्वार में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने सिडकुल पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने एक अवैध शैंपू फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से नामी ब्रैंड के नकली शैंपू बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।

हरिद्वार में नकली शैंपू फैक्टरी का भंडाफोड़

सिडकुल पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने नकली शैंपू बनाने वाली कंपनी का खुलासा किया है। यहां पर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के मशहूर ब्रांड्स क्लिनिक प्लस और सनसिल्क के नाम से नकली शैंपू तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने नकली शैंपी बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी मौके स फरार हो गया।

फैक्टरी से 15 लाख का नकली माल बरामद

पुलिस ने फैक्टरी से मौके पर 15 लाख का नकली माल बरामद किया है। इसके साथ ही नकली शैंपू बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है।

जब मौके पर जाकर छापा मारा गया तो एक आरोपी छत के रास्ते भाग निकला। जबकि तीन आरोपियों हसीन अहमद, शहबान और मोहसिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों आरोपी लंढौरा, मंगलौर के निवासी हैं।