हरिद्वार। रुड़की में एक ग्रामीण किसान के आधार और पैन कार्ड के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। मोहम्मदपुर मोहनपुरा निवासी दीपक बर्मन को राज्य सेवा कर विभाग की ओर से 50 लाख रुपये की वसूली का नोटिस मिला, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। नोटिस मिलते ही दीपक सीधे कोतवाली रुड़की पहुंचा और पुलिस से शिकायत की।
दीपक ने बताया कि उसकी न तो कोई फर्म है और न ही कोई व्यवसाय, फिर भी उसके नाम पर इतना बड़ा नोटिस जारी किया गया है। जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसके आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग करते हुए उसके नाम पर फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी नंबर प्राप्त किया और उससे भारी भरकम लेनदेन किया। वर्ष 2018 से 2020 के बीच इस फर्म से करोड़ों रुपये का कारोबार किया गया, लेकिन जीएसटी जमा नहीं किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि मामला जीएसटी से जुड़ा होने के कारण पीड़ित को विभागीय कार्यालय भेजा गया है, जहां वह औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगा। विभाग से विवरण मिलने के बाद पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करेगी।
सीओ रुड़की नरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि आधार और पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है। इनके गलत हाथों में जाने पर व्यक्ति के नाम पर फर्जी खाते, फर्म या लेनदेन कर गंभीर वित्तीय नुकसान और कानूनी मुश्किलें पैदा की जा सकती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को सूचित करें।
