शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं| जैसे-जैसे कोरोना के आंकड़ों में तेजी आ रही है वैसे वैसे सरकार की परेशानियां भी लगातार बढ़ रही है| बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर अब सरकार सख्त होती नजर आ रही है| सरकार में कोरोना को लेकर राज्य में अब सख्ती बढ़ा दी है| सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्य में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की|इस दौरान सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए| सीएम ने कहा कि प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वालों पर अब फिर से सख्ती बरती जाए|

दूसरे राज्यों से आने वालों को निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाए।  इससे पहले प्रदेश में यह नियम सिर्फ उन राज्यों के लिए लागू था जहां कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई थी| लेकिन अ यह नियम हर दूसरे राज्य के लिए लागू कर दिया गया है| कोविड की स्थिति की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए। हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए।इसके अलावा सीएम ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है|

साथ ही राज्य की सीमाओं पर पूरी गंभीरता से चेकिंग करने के लिए भी आदेश जारी कर दिया गय है| सीएम ने कहा है कि प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति न दी जाए।मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था का निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछली बार के पोर्टल को फिर से शुरू किया जाए। घर लौटने पर प्रवासियों के लिए होम क्वारंटीन अनिवार्य किया जाए।