शंखनाद INDIA/ गैरसैण : गैरसैण में आज 02 अक्टूबर के दिन राजधानी निर्माण अभियान द्वारा उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में रामपुर तिराहा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिसमे स्वरूप ‘शहीद वंदन एवम अभिनंदन सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजित किया गया।जिसमे कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवम राष्ट्र के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री को भराड़ीसैण पहुंचकर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वही राष्ट्रीय दिवस पर वहाँ तिरंगा झंडा रोहण ना पाकर उखड़ गया। इसे अभियान दल ने सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण कर विरोध जताया। अभियान दल ने वहीं विधानसभा गेट पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता और भारत के लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र ….
बता दे, मुख्य कार्यक्रम गैरसैण के रामलीला मैदान में ‘शहीद वंदन एवम अभिनंदन सम्मान’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के सर्व शहीदों गैरसैण के स्थानीय एवम प्रदेश के विभिन्न कोनों से आए संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। ‘शहीद वंदन एवम अभिनंदन सम्मान’ कार्यक्रम के तहत रामपुर तिराहा कांड व उसका राज्य आंदोलन व निर्माण के महत्व पर विस्तृत वृतांत दिया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलन का विचार पत्र पढ़ा गया। ‘शहीद वंदन एवम अभिनंदन सम्मान’कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलन की अवधारणा के सवालों पर एवम गैरसैण राजधानी आंदोलन के विषयक विमर्श प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी एवम लोक गायिका श्रीमती शकुंतला रमोला द्वारा शहीद लोक गान, भजनावली एवम लोक गाथाओं पर मार्मिक गीत प्रस्तुत किये गए।