हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास को गति देने वाली दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी से हरिद्वार तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड निर्माण को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

सांसद भट्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा हल्द्वानी–हरिद्वार एलिवेटेड रोड की DPR तैयार करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। DPR तैयार होते ही निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस एलिवेटेड रोड के बनने से हल्द्वानी से हरिद्वार का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों की यात्रा अधिक सुगम होगी, बल्कि कुमाऊं आने वाले पर्यटकों को भी काफी सुविधा मिलेगी। परिवहन व्यवस्था में यह बड़ा सुधार माना जा रहा है।

इसी क्रम में लालकुआं क्षेत्र के लिए भी अच्छी खबर है। यहां बाईपास निर्माण प्रस्ताव को विभागीय मंजूरी मिल चुकी है और DPR तैयार करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। बताते चलें कि लालकुआं में तेजी से बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए बाईपास की मांग लंबे समय से उठ रही थी। बाईपास निर्माण के बाद भारी वाहनों का दबाव कम होगा और क्षेत्र में यातायात सुचारू रूप से चलेगा।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इन दोनों महत्व पूर्ण परियोजनाओं के पूरा होने से कुमाऊं के धार्मिक, पर्यटन और व्यापारिक क्षेत्रों को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही क्षेत्रीय विकास की रफ्तार भी तेज होगी।