शंखनाद INDIA / आज से दून मे नियमित रूप से इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू हो जाएगा। पहले चरण मे यह बस आइसबीटी से राजपुर तक सचांलित होगी। स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों का विधिवत संचालन रविवार से दून की सड़कों पर शुरू हो गया। दिलाराम चैक स्थित जल संस्थान कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने पांच इलेक्ट्रिक बसों को दून को सौंपा। इलेक्ट्रिक बसों के तय पाचं रूटों मे अभी केवल आईएसबीटी से राजपुर रूट पर ही इनका संचालन होगा।
इन वातानुकूलित 25 सीटर बसों में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा और पैनिक बटन समेत कई सुविधाएं है। सीएम ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें दून में सुविधा प्रदूषण नियंत्रण समेत हर लिहाज से मुफीस होंगीं इससे सफर भी आसन होगा।इस मौके पर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्रीवास्तव ने कहा कि यह बसें दून के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम ने नए बदलाव लेकर आएगी। आने वाले दिनों में कार से चलने वाले लोग इन बसों का उपयोग कर सकेंगें। उद्घाटन के मौके पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर, समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।
सड़को पर स्मार्ट सिटी के कामों के चलते चल रही खुदाई पर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्रीवास्तव ने कहा कि साल के आखिर तक सड़कों पर सीवर, पेयजल या डक्ट डालने के काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालकि, परियोजना के काम साल 2022 मध्य तक चलते रहेगे।
फोटो साभार गूगल