उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख , जिला पंचायत उपाध्यक्षों और क्षेत्र पंचायतों ज्येष्ठ उप प्रमुखों और कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
14 को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव
उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही 12 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष ,ब्लाक प्रमुख और अन्य पदों के लिए11 अगस्त तक नामांकन किए जा सकेंगे। 12 अगस्त को नाम वापस लिए जाएंगे। जबकि 14 अगस्त को मतदान होगा औऱ 14 अगस्त को ही मतगणना भी की जाएगी।