earthquack

शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व एशिया में आए दो भूकंपों ने भारी तबाही मचाई है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से भूकंप के हिलाकर रख देने वाले वीडियो सामने आए हैं। जहां एक ओर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें हिल गईं। तो वहीं दूसरी ओर देखते ही देखते एक ईमारत धराशायी हो गई। भूकंप के कारण कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।

बैंकॉक और म्यामांर में भूकंप से तबाही

मिली जानकारी के मुताूबिक भूकंप का केंद्र म्यामांर में था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र के अनुसार दोपहर के भूकंप का केंद्र म्यांमार में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में था। भूकंप इतना खतरनाक था कि बैंकॉक में ऊंची-ऊंची छतों वाले स्वीमिंग पुलों से पानी सड़कों पर आ गया। म्यांमार में भी भूकंप से कई लोग मारे जाने की सूचना है।