इन दिनों कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है, हर तरफ भोलेनाथ के भक्त नजर आ रहे है। जिसके चलते गाजियाबाद में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। इससे पहले मेरठ में स्कूलों की छुट्टियों का एलान किया गया था। गाजियाबाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि कांवड़ यात्रा के चलते जिले के सभी स्कूल 17 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे।

23 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

मेरठ में प्रशासन ने जनपद के सभी स्कूल 16 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद कर दिए हैं। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि शिवरात्रि 23 जुलाई को है, ऐसे में कांवड़ियों की संख्या और मूवमेंट काफी अधिक रहेगा। इसके मद्देनजर सुरक्षा, ट्रैफिक और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 24 जुलाई से सभी स्कूल फिर से नियमित रूप से खुल जाएंगे।

16 जुलाई से बंद है स्कूल

उल्लेखनीय है कि हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और मेरठ में कांवड़ियों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। मुजफ्फरनगर में भी इसी तरह 16 जुलाई से स्कूल बंद करने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है। जैसे जैसे कांवड़ यात्रा बढ़ रही है, कांवड़िया हरिद्वार व अन्य स्थानों से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होने लगे हैं।

दिनभर जाम की स्थिति

जल्द ही मेरठ सीमा में हाईवे पर कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन तैयारी पूरी करने में जुट गया है। मंगलवार को पुलिस ने परतापुर से लेकर दादरी गांव तक अवैध कट पर बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया। वहीं, दूसरे दिन भी हाईवे वन-वे होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।