देहरादून: भले ही मानसून की विदाई के बाद उत्तराखंड में बारिश नहीं हुई हो, लेकिन सूखी ठंड पहाड़ों से लेकर मैदान तक लोगों को परेशान कर रही है। आलम यह है कि दिसंबर की शुरुआत इस दशक के सबसे सर्द दिन के साथ हुई। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दस वर्षों में एक दिसंबर को सबसे कम तापमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश न होने की वजह से सूखी ठंड इस सप्ताह भी जारी रहेगी। आंकड़ों के अनुसार, साल 2015 के एक दिसंबर को देहरादून का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री था।

आज (सोमवार) के तापमान की बात करें, तो देहरादून में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री के आसार हैं। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने के कारण बारिश नहीं हो रही है। इस सप्ताह प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा और पहाड़ी तथा मैदानी इलाकों में सुबह-शाम पाला पड़ने के कारण ठंड और बढ़ेगी।