उत्तरकाशी। बड़कोट पुलिस ने रविवार देर रात सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर उपद्रव मचाने वाले छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार, बड़कोट बाजार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में हुड़दंग मचाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया।
थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि दीपावली के पर्व को प्यार, उत्साह और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त और निगरानी कर रही हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।