शंखनाद इंडिया/सीशेखर/भिकियासैंण –अल्मोड़ा ।रामगंगा भवानीदेवी पंपिग पेयजल योजना के स्टेज दो बिलखान पंप हाउस के समीप मुख्य पेयजल लाइन फट जाने से दो दिनों से 30 ले अधिक गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ गयी है। ग्रामीणों ने योजना के पुनर्गठन नहीं होने पर नाराजगी जताई है।
बताया गया है कि पेयजल योजना के फेस दो बिलखान पंप हाउस के पंपों के जीर्ण होने पर्याप्त पानी लिफ्ट तो नहीं होता है जिस वजह से तीसरे दिन पानी की आपूर्ति होती है।लेकिन इस पंप हाउस के कुछ ही दूरी पर मुख्य पेयजल लाइन फट जाने जाने तीसरे स्टेज के लिये पानी लिफ्ट होना बंद हो गया है।जिस वजह से
बासोट,इनोली,सीम,फलसों,चनोली,कुन्झीणा,सौरे,सीम सहित 30 गांवों में दो दिन से पेयजलआपूर्ति बंद है।ग्रामीण कोसों दूर से पानी ढो रहे हैं ।इनोली के ग्रामीण एक किमी दूर दनपौला स्रोत से पानी लाने को मजबूर है।यहां बताते चलें कि भवानी देवी पपिंग योजना जीर्ण क्षीण होने से अंतिम सासें गिन रही हैं पंचायत प्रतिनिधि लंबे समय से योजना के पुनर्गठन की मांग करते आ रहे हैं।लेकिन साढे तीन दशक पुरानी पेयजल योजना जो 62 गांवों की प्यास बुझाती है इसके पुनर्गठन का आगणन शासन में लंबित पड़ा है।