शंखनाद_INDIA/नोएडा: नोएडा सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में काम करने वाली सैकड़ों ब्यूटीशियन ने दो घंटे तक धरना देकर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। महिलाओं की मांग थी कि कंपनी की तरफ से उन्हें सुरक्षा मिले और इंश्योरेंस होना चाहिए। पुलिस के अनुसार, यस मैडम कंपनी की सैकड़ों ब्यूटीशियन मांग पर घर-घर जाकर काम करती हैं। ब्यूटीशियन दीक्षा सिंह ने आरोप लगाया कि करवाचौथ के दिन प्रिया लाल कुआं के पास सड़क हादसे में घायल हो गई थी।
बुधवार को उसकी मौत हो गई, लेकिन कंपनी की तरफ से उसकी मदद नहीं की गई, जबकि महिलाएं कंपनी की ओर से घर-घर जाकर काम करती है। ब्यूटीशियन अर्चना शर्मा ने बताया कि प्रिया जैसा मामला किसी ओर के साथ न हो इसके लिए हम सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। महिलाओं को कंपनी की तरफ से बीस फीसदी कमीशन मिलता है। इधर, धरने की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कंपनी प्रबंधन से बातचीत की। कंपनी की तरफ से एक सप्ताह का वक्त मांगा गया है और समस्याओं के समाधान के लिए बोर्ड गठित करने की बात कही है।