शंखनादINDIA/पंकज सिंह/बागेश्वर

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी सड़क सुरक्षा के संबंध में गंभीरता से कार्य करते हुए लोंगो को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जागरूक करें, ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण कर कम किया जा सकें। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि सड़क पर आवाजाही करने वालो की सुगम, सुरक्षित यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिशासी अभियंता ऐसे सड़कों का निरीक्षण करें जिन सड़कों पर सुरक्षा के लिहाज से कारगर उपाय नहीं हैं तथा ऐसे स्थानो को चिन्हित कर उन्हें मानको के अनुसार तत्काल ठीक करें और कहा कि चिन्हित दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में जो सुधारीकरण एवं मरम्मत कार्य किये जाने हैं उन कार्यो को तत्काल कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिन दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सार्इन बोर्ड लगाये जाने हैं उनमें तत्काल सार्इन बोर्ड लगायें जाय तथा जहॉ आवश्यक हो उन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर व क्रैश वैरियर लगायें जाय तथा सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड आदि भी अवश्य लगायें जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, उपजिलाधिकारी और पुलिस संयुक्त रूप से चैंकिग अभियान चलायें, इसके लिए पूर्ण कार्ययोजना तैयार की जाय। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि सडक निर्माण व डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ हो, इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न हो इसके लिए जिन सडको का निर्माण कार्य एवं डामरीकरण पूर्ण हो चुका हैं उन सडको का संबंधित उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंताआ द्वारा संयुक्त निरीक्षण करें। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवार्इ सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने शहर की सडकों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए उन्होने उपजिलाधिकारियो से इन वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था व इसके लिए स्थान चिन्हित कर इसकी पूर्ण कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दियें ।

उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी होना अति आवश्यक हैं। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि जो भी सडक दुर्घटनायें घटित होती ह,ै उनके कारणो की भी जानकारी प्राप्त की जाय। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि जिन स्थानों में सडक किनारे पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण व होर्डिंग लगाये गये है उन्हें तत्काल हटाने की कार्यवाही के लिए संबंधित उपजिलाधियकारी पुलिस, परिवहन संयुक्त रूप से निरीक्षण करें। उन्होने यह भी कहा कि सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ओवर स्पींिडंग, ओवर लोड, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाय।

जिलाधिकारी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि रात्रि में होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि संबन्धित विभाग नियमित रूप से रात्रि में भी चैकिंग अभियान चलायें। जिलाधिकारी ने कहा कि दोपहिया वाहनो में सुरक्षा की दृष्टि से हैलमेट व बडे वाहनों में सीट बैल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होने सहायक संभागीय अधिकारी को यह भी निर्देश दियें कि बैठक में जो भी दिशा निर्देश दियें गयें हैं उन पर संबंधित विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की गयी हैं, यदि कार्यवाही नहीं हुर्इ हैं तो उस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा अपनी आंख्या एवं टिप्पणी सहित अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को यह भी निर्देश दियें कि राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह में अयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में माइक्रो प्लांन तैयार कर इसमें विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही सहभागिता के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दियें तथा सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं एवं आमजनमानस को सडक सुरक्षा नियमों की जानकारी उपलब्ध करायी जाय। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि परिवहन विभाग द्वारा दिसंबर, 2020 तक 256 चालान कियें गये हैं। जिसमें ओवर लोडिंग 54, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 02, मोबार्इल पर बात करने पर 08, बिना सीट बैल्ट के 137 तथा बिना हैलमैट के 55 लोंगो के चालान किये गयें। बैठक में उप जिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पांडे, पीएमजीएसवार्इ अनिल चौधरी, अधि अधि0अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0एस0टोलिया, जिला आबकारी अधिकारी जी0एस0मेहता, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें