श्रीनगर कार्रवाई

श्रीनगर क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की शिकायतों पर जिला प्रशासन का एक्शन चल रहा है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशानुसार तहसील प्रशासन श्रीनगर व जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा विभागीय कर्मचारियों के साथ कई स्थलों पर अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर सघन निरीक्षण कर कार्रवाई की गई है। टीम द्वारा कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अवैध खनन पर जिला प्रशासन का एक्शन

जिला खान अधिकारी ने बताया कि पट्टाधारक राजेन्द्र सिंह बिष्ट के पक्ष में स्वीकृत दो हेक्टेयर चुगान लॉट में स्वीकृत क्षेत्र से बाहर खनन किया जाना पाया गया। इस पर संबंधित पट्टाधारक की ई-खनन पोर्टल आईडी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। अग्रिम आदेशों तक खनन कार्य स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले भी अलकनंदा नदी में अवैध रूप से जेसीबी और पोकलैंड मशीन के संचालन के कारण मौके पर मशीनों को सीज किया गया था।

भंडारणकर्ता को नोटिस किया गया जारी

जिला खान अधिकारी ने बताया कि पट्टाधारक के पक्ष में स्वीकृत चमसैरा और श्रीकोट रिटेल भंडारण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ई-रवन्ना पोर्टल पर दर्ज 1761.62 टन उपखनिज के सापेक्ष मौके पर कोई उपखनिज भंडारित नहीं पाया गया।

इसके साथ ही भंडारण स्थल पर चारदीवारी, धर्मकांटा, कार्यालय और सीसीटीवी जैसी अनिवार्य सुविधाएं भी अनुपस्थित थीं। मुख्य सड़क मार्ग से भंडारण स्थल तक पहुंचने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त मिला। जिससे स्पष्ट होता है कि लंबे समय से इस मार्ग का उपयोग वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं किया गया। जिसे देखते हुए ई-खनन पोर्टल आईडी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। भंडारणकर्ता को स्थिति स्पष्ट करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

संतोषजनक जवाब ना मिलने पर होगी कार्रवाई

टीम द्वारा 23 फरवरी 2025 को ग्राम कंडोली में स्थित दीपांजली एसोसिएट स्टोन क्रेशर एवं ग्राम गहड़ में स्थित मां एसोसिएट स्टोन क्रेशर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर प्लांट का संचालन तो व्यवस्थित पाया गया। लेकिन ई-खनन पोर्टल पर दर्ज उपखनिज की मात्रा की तुलना में मौके पर अधिक भंडारण पाया गया। इस अनियमितता के कारण दोनों प्लांट की ई-रवन्ना पोर्टल आईडी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। संचालकों को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब ना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।