देहरादून में आज पेंशन बढ़ाने की मांग के साथ ही अपनी अन्य मांगों के साथ दिव्यांगों ने सीएम आवास कूच किया। इस दौरान दिव्यांगों ने जमकर नारेबाजी की। सीएम आवास कूच में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से दिव्यांगजन राजधानी पहुंचे।
दिव्यांगों ने किया सीएम आवास कूच
दिव्यांगों ने आज पेंशन बढ़ाने व रोजगार देने समेत विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस ने दिव्यांगों को हाथीबड़कला में रोकने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद दिव्यांग मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास के सामने दिव्यांगों ने जमकर प्रदर्शन किया।
पेंशन पांच हजार किए जाने की है मांग
मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौकान दिव्यांगों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग रखी किउनकी पेंशन को 1500 से बढ़ाकर पांच हजार रुपये किया जाए। इसके अलावा बिना इंटरेस्ट के लोन दिया जाए।साथ ही दिव्यांगों ने विभिन्न मांगे रखी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिव्यांगजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद पुलिस ने दिव्यांगों को मुख्यमंत्री आवास के सामने से हिरासत में ले लिया है।