उत्तराखंड में मुख्यमंत्री राहत कोष का पैसा अपने कार्यकर्ताओं को बांटा जा रहा है। इससे पहले भी विधायकों द्वारा अपने लोगों को बांटने का मामला सामने आ रहा है। लाखों रुपए की कार वालों को भी धामी सरकार में मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक वितरण किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष को लेकर वर्षों से दुरुपयोग की खबरें चर्चा में बनी रही है इस बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री राहत कोष का पैसा बांटने से चर्चा और गर्म हो गई है।
मुख्यमंत्री राहत कोष का पैसा गरीब गुर्बे बीमारों लाचारों के लिए नियत किया जाता है किंतु डोईवाला विधानसभा में नगर पालिका के सभासद के पति के नाम पर 19 सितंबर को कटा चेक चर्चा का विषय बना हुआ है।नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर 6 की सभासद श्रीमती प्रियंका मनवाल के पति विनीत मनवाल के नाम पर मुख्यमंत्री राहत कोष का यह चेक इसलिए चर्चा में है क्योंकि विनीत मनवाल संपन्न परिवार से हैं घर बार खेती किसानी के अलावा उनके पास लाखों रुपए की कार भी है ऐसे में सभासद पति के नाम यह चेक कटना दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को किस प्रकार साधने का प्रयास कर रही है।