देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने शनिवार को राज्य की अफसरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए 19 आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल में आवास, स्वास्थ्य, पेयजल, सहकारिता, आयुष, नियोजन और सामान्य प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभागों के सचिव बदले गए हैं। साथ ही हाल ही में पदोन्नत अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम से आवास और नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी हटाकर उनका कार्यभार हल्का किया गया है। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली से पेयजल विभाग लेकर रणवीर सिंह चौहान को सौंपा गया है। सचिव सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन के साथ चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुक्त स्वास्थ्य और हेल्थ सिस्टम प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं डॉ. आर. राजेश कुमार को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर आवास और राज्य संपत्ति विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
सहकारिता विभाग अब डॉ. अहमद इकबाल के पास रहेगा, जबकि डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम से यह जिम्मेदारी हटाई गई है। सचिव रंजना राजगुरु को आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग सौंपा गया है। आनंद स्वरूप को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। देव कृष्ण तिवारी को नियोजन विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस अनामिका को फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है, जबकि प्रवीण कुमार की बाध्य प्रतीक्षा समाप्त कर उन्हें शहरी विकास विभाग में नई जिम्मेदारी दी गई है। वित्त सेवा के मनमोहन मैनाली को निदेशक ऑडिट बनाया गया है।
इसके अलावा 11 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। अरविंद पांडे को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल बनाया गया है। कई जिलों में एसडीएम स्तर पर भी व्यापक बदलाव किए गए हैं, जिनमें हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर शामिल हैं।
सरकार का कहना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और जनसेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
