मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की महत्वपूर्ण बैठक आज यानी 14 मार्च, 2024 को 5:00 बजे अपराहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल),देहरादून में होगी।
जानकारी के अनुसार पिछली कैबिनेट में DA के मुद्दे पर फैसला नहीं हुआ था ऐसे में सरकार इस कैबिनेट में इसको लेकर फैसला ले सकती है। वहीं UCC विधेयक को राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दें दी है ऐसे में राष्ट्रपति को धन्यवाद प्रस्ताव भी कैबिनेट के द्वारा दिया जा सकता है।

पुलिस उपाधीक्षक कनिष्ठ वेतनमान (पदोन्नत कोटा) के पदों पर पदोन्नति हेतु सभी पोषक संवर्ग (नागरिक पुलिस अभिसूचना एवं पीएसी) के निरीक्षक/दलनायकों को समान अवसर दिये जाने के उ‌द्देश्य से उत्तराखण्ड पुलिस सेवा (संशोधन) नियमावली, 2024 को लेकर भी इस कैबिनेट में फैसला हो सकता है पिछली कैबिनेट में चर्चा तो हुई थी लेकिन फैसला नहीं हुआ था।
वही केंद्र सरकार ने देश में CAA लागू कर दिया है ऐसे में धामी कैबिनेटImportant meeting of Dhami cabinet today, इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद दें सकती है।