शंखनाद INDIA/ गोपेश्वर : देवस्थानानम बोर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 नवंबर को प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। मोदी केदारनाथ में आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 30 टन की इस मूर्ति को चिनकू हेलीकॉप्टर से पहले ही केदारनाथ पहुंचा दिया गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम के इस कार्यक्रम को दिव्य, भव्य के अलावा मेगा इवेंट बनाने में बीजेपी और देवास्थानम बोर्ड जुट गया है। कुछ दिनों बाद एसपीजी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी वहां पहुंचने वाले हैं।
छह नवंबर को बंद हो रहे हैं बाबा केदार के कपाट
इस साल बाबा केदार के कपाट छह नवंबर को बंद हो रहे हैं। कपाट बंद होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी केदारपुरी पहुंच कर पूजा अर्चना करेंगे। इसके साथ ही केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। देवस्थानम बोर्ड के सीईओ एवं आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां चल रही हैं।
केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापित
केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापित कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को इसका अनावरण करेंगे। यह मूर्ति 35 टन वजनी है और कर्नाटक में बनाई गई है। इसे सितंबर में चिनूक से धाम पहुंचाया गया था।