शंखनाद INDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़- जनपद अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए छह खंड मण्डलों (पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, बेरीनाग, डीडीहाट, धारचूला, व मुनस्यारी ) को वैक्सीनेशन जोन निर्धारित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला अधिकारी डाॅ. वीके जोगदंडे ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर आंकडों के संकलन एवं रिपोर्टिंग के लिए डाॅ. पंकज जोशी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय कर प्रतिदिन जिला स्तर पर आंकड़ों का संकलन कर शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रेषित करेंगे। साथ ही पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, बेरीनाग, डीडीहाट व धारचूला वैक्सीनेशन जोन के संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेटों को जोनल तथा संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को सहायक जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

सभी जोनल मजिस्ट्रेट व सहायक जोनल मजिस्ट्रेट वैक्सीनेशन के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिये गये प्रशिक्षण के अनुरूप ही कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।