शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों आइसोलेशन में है| सीएम तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है जिस कारण उन्होंने लोगों से दूरी बनाई है और खुद को क्वारंटीन किया है| हालांकि आइसोलेशन में रहते हुए भी सीएम तीरथ सिंह रावत अपनी सरकारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं| सीएम तीरथ सिंह रावत लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं और प्रदेश में चल रही सभी योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं|

सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर राज्य गेस्ट हाउस में आइसोलेट रहते हुए मौसम विज्ञान दिवस पर आपदा प्राधिकरण द्वारा आयोजित बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया| इस दौरान सीएम ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए| सीएम ने अधिकारियों को प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए उत्तराखंड में पूर्व चेतावनी प्रणाली संयंत्र स्थापित करने के निर्देश दिए| इसके अलावा सीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर रोकथाम के लिए केंद्र के सहयोग से चलाई जा रही सभी योजनाओं को समय से पूरा कर लिया जाए| जिससे प्रदेश की जनता को सभी योजनाओं का लाभ समय से निल सके|