दिग्गज भी हारे

पंचायत चुनाव में इस बार कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है। खूब प्रचार-प्रसार के बाद भी कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। नैनीताल जिले में तो भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत की पत्नी हारी

पंचायत चुनाव को लेकर लगातार बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही थी। लेकिन नतीजे चौंका देने वाले सामने आए हैं। ज्यादातर सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि कई दिग्गज नेताओं को भी खूब प्रचार-प्रसार के बाद हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे ही पौड़ी से लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप की पत्नी भी जहरी सीट से चुनाव हार गई हैं। बता दें कि उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी ने हराया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री की पत्नी रजनी भंडारी भी हारीं

प्रचार के बाद भी हारने वाले दिग्गजों में पूर्व कैबिनेट की पत्नी का नाम भी शामिल है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी की पत्नी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी रानों वार्ड से चुनाव हार गई हैं। इसी सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा चमोली ज़िलाध्यक्ष भी चुनावी मैदान में पिछड़ गए।

बीजेपी के ये दिग्गज भी नहीं टिक पाए मैदान में

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रोचक मुकाबला देखने के लिए मिला। इसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक प्रमुख भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। बात करें भटवाड़ी विकासखंड की तो यहां पूर्व दो ब्लॉक प्रमुख सहित पुरोला में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हार गए। भटवाड़ी में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत मैदान में थीं। जो कि अपने प्रतिद्वंद्वी से करीब डेढ़ सौ मतों से हार गईं।

इस बार पुरोला में जिला पंचायत सीट पर रामा वार्ड सबसे हॉट सीट थी। जिसकी वजह यहां भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हरिमोहन नेगी और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण मैदान में होना था। इसमें दीपक बिजल्वाण ने सतेंद्र राणा से करीब 1200 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

सल्ट विधायक और सरिता आर्या के बेटे की भी हुई हार

पंचायत चुनाव में जिन नेताओं के प्रत्याशियों की हार हुई है उनमें सल्ट विधायक महेश जीना और बीजेपी विधायक सरिता आर्या का नाम भी शामिल है। बता दें कि बीजेपी की सीटिंग विधायक महेश जीना का बेटा करन जीना पंचायत चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरा था। लेकिन स्याल्दे की बबलिया क्षेत्र पंचायत सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

इसके साथ ही बीजेपी विधायक सरिता आर्या के बेटे चुनाव हार गए हैं। नैनीताल जिले में जिला पंचायत सदस्य सीट भवालीगांव से बीजेपी विधायक सरिता आर्या के बेटा हार गया है। सबसे खास बात ये है कि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार यशपाल आर्या ने उन्हें 1200 मतों से हराया है।

 

इनपुट – योगिता बिष्ट