चमोली /थराली/ सुभाष पिमोली/
पिंडर घाटी के प्रधान संगठनों ने उप-जिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,थराली को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने व कस्बी नगर-विनायक मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण की करी मांग
 पिंडर घाटी के थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉक की जनता ने कस्बीनगर से बिनायक धार तक 5 km मोटर मार्ग निर्माण एवं पिंडर घाटी को पिछड़ा छेत्र घोषित करने की दो सूत्रीय मांग को लेकर तहसील में जुलूस प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण जंगल में आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन शासन प्रशासन और सरकार तमाशा देख रही है। कोई भी जनप्रतिनिधि या सरकार का नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुँचा है।
       क्षेत्र की जनता पिछले 50 वर्षों से पिंडर घाटी को खंसर घाटी से जोड़ने वाली 5 km कस्बीनगर विनायक धार मोटर मार्ग को लेकर संघर्षरत है लेकिन आज तक इसका निर्माण नहीं हो पाया है। लिहाजा अब पिंडर और खंसर की जनता सड़कों पर उतरने और आमरण अनशन करने को मजबूर है। यदि शीघ्र मोटर मार्ग का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो जनता उग्र आंदोलन को मजबूर होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के नाम उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जुलूस को संबोधित करते हुये प्रधान संघ के अध्यक्ष जगमोहन रावत ने कहा कि 50 सालों में 5 किलोमीटर सड़क न बनने से यहां की जनता को 140 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है।
        उन्होंने कहा कि जोशीमठ के तर्ज पिंडर क्षेत्र को पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। जिससे यहाँ का विकास द्रुतगति से हो। सभी लोगों ने विनायक धार में बैठे अनशनकारियों के लिये अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की। और थराली मे भी एक संघर्ष समिति का गठन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीनो ब्लॉकों के ग्रामीण थराली तिराहे से जुलूस प्रदर्शन नारेवाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां एक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहां कि पिंडर को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग की। और 50 वर्षों से लंबित 5 किमी कस्बीनगर विनायक मोटर मार्ग को तत्काल पूरा करने की मांग की।
      उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व सड़क का निर्माण नहीं होता तो दोनों घाटियों की जनता आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी इस मौके पर उन्होंने उप जिला अधिकारी थराली अबरार अहमद के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा इस इस मौके पर प्रधान संघ थराली के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि जब तक पिंडर को पिछड़ा क्षेत्र घोषित नहीं किया जाता और कस्बी नगर विनायक रोड का निर्माण नहीं किया जाता क्षेत्र की जनता आगे और उग्र आंदोलन करेगी

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें