शंखनाद INDIA / गणेश जोशी/चौखुटिया

नव चेतना सामाजिक विकास समिति के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर जौरासी के डाणुथान में हवाई अड्डा बनाने की मांग की है। रक्षा मंत्री ने संबंधित मांग पत्र को एयरफोर्स चिफ को भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने काआश्वासन दिया है।
शिष्टमंडल ने उन्हें बताया कि जौरासी में पांच किलोमीटर से भी अधिक की बंजर भूमि खाली पड़ी है। इसके अलावा भी जरूरत पड़ने पर ग्रामीण अपनी भूमि मुफ्त में देने को तैयार हैं। ज्ञापन में कहा गया कि जौरासी में हवाई अड्डे के अलावा सेना की छावनी व रड़ार आदि लगाने के लिए पर्याप्त भूमि है।

मांग पूरी हुई तो जौरासी का होगा चहुमुखी विकास
चौखुटिया । नव चेतना सामाजिक विकास समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि हवाई अड्डा बनने से जौरासी में पर्यटन विकास के साथ ही निकटवर्ती तमाम क्षेत्रों में रोजगार के साधन बढ़ेगे। यदि रक्षा मंत्री ने उनकी मांग मान ली तो जौरासी के चहुमुखी विकास का नया अध्याय शुरू हो जाएगा। समिति ने मुलाकात के लिए समय देने के लिए रक्षा मंत्री का विशेष आभार जताया है।