देहरादून। जोमैटो कंपनी में डिलीवरी का काम करने वाले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कैंट थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सहारनपुर के सढोली हरिया निवासी रामकुमार ने तहरीर में बताया कि वह और उनका बेटा मनीष देहरादून में जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करते हैं। एक नवंबर को तड़के करीब 3:25 बजे दोनों बिधौली में ऑर्डर देने के बाद अपनी मोटरसाइकिलों से पित्थूवाला स्थित कमरे की ओर लौट रहे थे।

चकराता रोड पर पंडितवाड़ी चौकी के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक महिंद्रा बोलेरो ने मनीष की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता रामकुमार और बोलेरो चालक उसे दून अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान नौ नवंबर को मनीष की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार पूरा करने के उपरांत रामकुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ एक्सिडेंट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।