Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन के कारण स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने 10 नंवबर तक स्कूलों को बंद करना निर्देश दिया है।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है। शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे। इससे पहले केवल स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया था।
बच्चों की सेहत की देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। दिल्ली की हवा दिन पर दिन और भी ज्यादा खराब होते जा रही है। हालांकि सरकार इसके लिए कई जरूरी कदम उठा रही है।
Delhi : गंभीर श्रेणी में AQI
दिल्ली के 37 निगरानी स्टेशनों में से कम से कम 18 में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। पंजाबी बाग (439), द्वारका सेक्टर-8 (420), जहांगीरपुरी (403), रोहिणी (422), नरेला (422), वजीरपुर (406), बवाना (432), मुंडका (439), आनंद विहार (452) और न्यू मोती बाग (406) सहित शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया।
जिन क्षेत्रों में AQI 400 के स्तर को पार कर गया है, उनमें आनंद विहार (450), बवाना (452), बुराड़ी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406) , नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी (454), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435) शामिल हैं।
Also Read : NEWS : 60 छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाया यौन शोषण का आरोप