राजधानी देहरादून में लगने वाले ऐतिहासिक झंडा मेले की शुरुआत हो गई है। देहरादून में दरबार साहिब झंडेजी का शनिवार को आरोहण किया गया। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश सहित देशभर से आए श्रद्धालुओं ने जय जयकारों के बीच झंडे जी का आरोहण किया। झंडे जी के आरोहण के लिए कई दिन पहले से ही श्रद्धालु देश के विभिन्न स्थानों से देहरादून पहुंचे।

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में 86 फीट ऊंचे झंडेजी के आरोहण के साथ विधिवत झंडा मेला शुरू हो गया है। इस बार पंजाब के होशियारपुर के हरभजन सिंह के परिवार ने झंडेजी पर दर्शनी गिला़फ चढ़ाया। मेले के आयोजन को लेकर पुलिस ने चाकचौबंद की सुरक्षा व्यवस्था की है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

होली से ठीक 5 दिन बाद शुरू होने वाला झंडे जी मेला का आज शुभारंभ हो चुका है और यह मेला आज से 15 दिन तक चलता रहेगा और आज ठीक 4:00 बजे झंडे जी का आहरोह्न किया गया इस दौरान लाखों की तादाद में श्रद्धालु ने जय जयकार के नारे लगाए वही महाराज देवेंद्र दास ने बताया कि आज श्री गुरु राम राय जी महाराज का जन्म दिवस है और बड़े धूमधाम के साथ आज जन्म दिवस मनाया गया है और इस जन्मदिवस के अवसर पर ही झंडा जी का अहरोह्न किया जाता है

दूर-दूर से सांगते झंडे जी का आहरोहण करने के लिए पहुंचती हैं और उसकी पूरी जिम्मेदारी हम लोग उठाते हैं और पूरी व्यवस्था भी करते हैं और इस बार झंडे जी 86 फीट लंबे और 30 फीट की गोलाई रखी गई है इस बार सबसे अधिक संगते आई हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सप्तमी को पूरे नगर की परिक्रमा की जाएगी इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिख दिया गया है पुलिस प्रशासन भी पूरी व्यवस्था सुरक्षा के तौर पर करता है और इस बार भी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग हम लोगों को मिल रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें