देहरादून में ढाई दिन की बच्ची का दून अस्पताल में देह दान किया गया। बच्ची का निधन हृदय संबंधी रोग (एसफिक्सिया) के कारण हुआ था। यह देश का पहला मामला है जब इतनी छोटी बच्ची का देह दान किया गया है।

चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची को हृदय संबंधी रोग था, जिसके चलते उसका निधन हो गया। बच्ची के पिता राम मिहर हरिद्वार में एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। हरिद्वार के डॉ. राजेंद्र सैनी ने परिवार को देह दान के लिए प्रेरित किया।

 

 

#Dehradun #girlbody #donated #DoonHospital #shankhnaadindia