Dehradun: STF लगातार कुख्यात बदमाशों की धरपकड़ में लगी है. इसी क्रम में एसटीएफ(STF) ने हरियाणा(Harayana) के पानीपत(Panipat) में छापा मारकर एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए इस अपराधी पर भारतीय सेना(Indian Army) में तैनात जवान की हत्या का आरोप है. अपराधी सुमित पुत्र संजय निवासी ग्राम चुलकाना थाना समलखा पानीपत का रहने वाला है और इस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

कावंड़ के समय हुई थी जवान की हत्या

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार पानीपत से गिरफ्तार कुख्यात इनामी अपराधी सुमित ने हरिद्वार में कावंड़ मेंले के दौरान सेना के जवान की निर्मम हत्या की थी. अभियुक्त सुमित पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. 25 जुलाई 2022 को डाक कावंड यात्रा के दौरान भारतीय सेना में तैनात जवान कार्तिक निवासी मुजफ्फरनगर(सिसौली) को लाठी-डंड़ों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था.

यह भी पढ़ेः

Champawat: CM कार्यालय परिसर में CCTV में कैद हुआ गुलदार का बच्चा

घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद बुरी तरह जख्मी सैनिक कार्तिक की अस्पताल में ले जाने के दौरान मौत हो गई थी. इस गंभीर घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिसके संबंध में थाना रुड़की में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. लगातार फरार चल रहे अपराधी की पानीपत हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने देर रात्रि इलाके की घेराबंदी की. घेराबंदी के बाद वांटेड इनामी सुमित को पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें