देहरादून। सेंट ज्यूड चौक के पास एक बेकाबू कार ने भाजयुमो के महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट और अन्य को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिष्ट अपने ऑफिस से बाहर निकल रहे थे और सड़क किनारे खड़े थे, तभी वर्कशॉप से टेस्टिंग के लिए निकली कार अनियंत्रित हो गई।
हादसे में रितिक राजपूत भी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कार का फरार चालक अब्बू, जो वर्कशॉप का कर्मचारी है, पुलिस की तलाश में है, जबकि वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में लिया गया है। बिष्ट के निधन से भाजपा और युवा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।