विधानसभा के बजट सत्र सत्र के चौथे दिन बजट पर विभागवार चर्चा शुरू हो गई है। इसके साथ ही विपक्ष ने भी कई Opposition surrounded the government in the assembly मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम किया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि सदन में बेरोजगारी के मुद्दे पर भी चर्चा की मांग की गई, तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार राज्य के मुद्दों से बचने का काम कर रही है इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा सत्र की अवधि को लेकर भी सवाल खड़े किए। विधानसभा में विपक्ष ने एक दिन पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया तो अब बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ मुखर हो गया है।