भारी मुनाफे का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी जगमोहन सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी निजी फाइनेंस कंपनी ‘माइक्रो फाइनेंस इंडिया एसोसिएशन’ के जरिए लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस ने आरोपी को 7 अक्टूबर 2025 को थाना रोड, नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक निजी फाइनेंस कंपनी स्थापित की थी। इस कंपनी के माध्यम से भोले-भाले लोगों को अधिक ब्याज और तगड़े मुनाफे का लालच देकर निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। निवेशकों ने कंपनी में आरडी, एफडी और डीडीएस जैसे खाते खुलवाए, लेकिन बाद में कंपनी ने निवेशकों का पैसा हड़प लिया।

कंपनी का संचालन मुख्य रूप से जगमोहन सिंह चौहान करता था, जबकि उसकी पत्नी नीलम चौहान कंपनी की डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थी। पुलिस के अनुसार, कंपनी से जुड़ा सारा लेन-देन जगमोहन चौहान स्वयं करता था और लोगों को झांसा देकर निवेश करवाता था।

घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने कंपनी से जुड़े सभी बैंक खातों को सीज कर दिया और फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान उपनिरीक्षक प्रवीण पुण्डीर, चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी, ने स्वयं वादी बनकर मामला दर्ज कराया।

इस संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा संख्या 348/2025 धारा 3/21 बड्स एक्ट, 3 उत्तराखंड जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम, एवं 316(2)/318(4)/61(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया है।

एसएसपी देहरादून ने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी निवेश से पहले कंपनी की वैधता और पंजीकरण की जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि “लोग अपनी गाढ़ी कमाई को निवेश करने से पहले जांच-पड़ताल कर लें, ताकि ऐसे ठगों के जाल में फंसने से बचा जा सके।”

देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल निवेशकों को राहत दी है, बल्कि यह भी संदेश दिया है कि आमजन के साथ धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।