देहरादून: देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने एहतियातन टर्मिनल को पूरी तरह से खाली करा लिया है। एयरपोर्ट टर्मिनल में मौजूद सभी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और हवाई यात्री बाहर निकाल दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी की गंभीरता को लेकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर चुकी हैं।

सभी एयरपोर्ट कर्मी और यात्री बाहर निकलने के बाद, सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच में जुटी हैं। एयरपोर्ट टर्मिनल के आसपास की जगहों को भी खाली करा दिया गया है और अब सुरक्षा जांच की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान, एयरपोर्ट आने वाले सभी यात्री और वाहन चालक एयरपोर्ट टोल बैरियर पर ही रोक दिए गए हैं।

यह पहली बार नहीं है जब विमानों में बम होने की धमकी मिली है, लेकिन इससे पहले कभी भी एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली नहीं किया गया था। इस बार सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं और जांच में सभी एजेंसियां लगी हुई हैं। एयरपोर्ट पर फ्लाइट मूवमेंट और ऑपरेशन पूरी तरह से ठप हैं।