हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर गांव के समीप जंगल में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की जानकारी उस समय सामने आई, जब जंगल में काम कर रहे एक मजदूर ने संदिग्ध अवस्था में शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मौजूदगी में जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके दौरान जंगल के भीतर एक शव बरामद किया गया। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कुछ समय पुराना है। प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि शव को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया हो सकता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों के आधार पर शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मौत हादसा है, प्राकृतिक कारणों से हुई है या इसके पीछे कोई आपराधिक घटना जुड़ी हुई है।
