देहरादून में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने परिचित बनने का ड्रामा कर एक व्यक्ति से एक लाख रुपये हड़प लिए। चमनपुरी, निरंजनपुर निवासी दिनेश सिंह असवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में पूरी घटना का खुलासा किया।
पीड़ित के अनुसार, बीते 29 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिनेश सिंह का करीबी बताते हुए बताया कि उसका बेटा गंभीर रूप से बीमार है और तुरंत इलाज के लिए पैसे की जरूरत है। ठग ने यह भी कहा कि उसके गूगल पे से डॉक्टर को भुगतान नहीं हो पा रहा है, इसलिए वह दिनेश सिंह के मोबाइल पर पैसा भेज रहा है जिसे उन्हें डॉक्टर के खाते में ट्रांसफर करना है।
इसके बाद आरोपी ने दिनेश सिंह को 55,000 रुपये भेजे जाने का एक फर्जी मैसेज भेजा। संदेश देखकर दिनेश सिंह भरोसा कर बैठे और बताए अनुसार 55,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद ठग ने 45,000 रुपये भेजने का एक और फर्जी मैसेज भेजा। इस पर भी पीड़ित ने बिना शक किए रकम ट्रांसफर कर दी।
जब दिनेश सिंह ने अपना बैंक खाता चेक किया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में कोई राशि आई ही नहीं। बल्कि उनके ही खाते से कुल एक लाख रुपये कट चुके थे। अपने साथ हुई ठगी का एहसास होते ही उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कॉलर की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या भुगतान से संबंधित अनुरोध पर बिना पुष्टि किए किसी भी प्रकार का ट्रांसफर न करें।
