उत्तराखंड में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम फर्जी कंपनी द्वारा करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। फर्जी कंपनी द्वारा उत्तराखंड सहित देश के बहुत से राज्यों में अब तक जनता से अरबों रूपए की ठगी की है। लगभग दो सौ करोड़ रूपए की ठगी तो उत्तराखंड की जनता से ही की है।
मुनाफा दिलाने के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना
उत्तराखंड में एक फर्जी कंपनी एलयूसीसी ने लोगों को मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर कोरोड़ों का चूना लगाया है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी के ब्रांच संलाचकों द्वारा आम लोगों से कहा जाता था कि हमारी कंपनी गृहमंत्रालय, पीएमओ के दिशा निर्देशन में काम कर रही है। हम लोग जनता का पैसा पैट्रोलियम,खनिज वगैरह के धंधों में देश विदेश की कंपनियों के साथ साझेदारी में लगाकर इन्वेस्टर्स को मोटा मुनाफा दिलाते हैं। करोड़ों रूपए लेने के बाद ये कंपनी फरार हो गई है। उत्तराखंड में इस फर्जी कंपनी के कुछ सदस्य गिरफ्तार भी हुए हैं।
देशभर में ऐसी फर्जी कंपनियां कैसे बन रहीं हैं ?
हालांकि लोगों को किसी भी कंपनी में धन इन्वेस्टमेंट करने से पहले पूरी छानबीन करनी चाहिए। लेकिन यहां सवाल ये भी उठ रहा है कि देशभर में ऐसी फर्जी कंपनियां बन कैसे रही हैं ? इसके साथ ही ये सवाल भी उठ रहा है कि बनने के बाद लंबे समय तक चल कैसे रही हैं ? जबकि चिटफंड घोटाले और और उससे पहले भी और बहुत से ऐसे घपले घोटाले हुए हैं। जिनकी चर्चा पूरे देशभर में रही है। फिर भी सरकार ऐसी कंपनियों पर नकेल कसने में असफल ही साबित हुई है।