Crime : उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर से बीते महीने एक शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई थी। ऐसा ही मामला अब राजस्थान से भी सामने आया है। जहां, एक आदिवासी महिला की पिटाई की गई और फिर उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया। यह घटना प्रतापगढ़ जिले की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Crime : चिल्लाती रही महिला, नहीं की किसी ने मदद

वीडियो में एक व्यक्ति महिला को उसके घर के बाहर निर्वस्त्र करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति महिला का पति बताया जा रहा है। वीडियो में महिला चिल्लाती हुई नजर आ रही है, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला गर्भवती है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस टीम भी एक्शन में आ गई है। महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है की मामले की जांच चल रही है।

Crime : ‘अपराधियों को मिलेगी कड़ी सजा’

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

CM अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ” पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया गए हैं कि एडीजी क्राइम को मौके पर भेजकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।

ऐसे अपराधियों के लिए सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डाला जाएगा और इसके बाद सजा दी जाएगी।”

Crime : ससुराल वालों ने किया महिला का अपहरण

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के अनुसार, महिला के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और उसे अपने गांव ले गए। वहां उन्होंने कथित तौर पर उसकी पिटाई की और उसे नग्न कर घुमाया। वे इस बात से नाराज थे कि वह शादीशुदा होने के बावजूद दूसरे आदमी के साथ रह रही थी।

DGP के मुताबिक, संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गांव में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में 3 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Also Read : Manipur : दो महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाने का Video Viral मचा बवाल