पंचायत चुनाव मतगणना
 आज सुबह आठ बजे से पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के लिए नौ विकास खंडों में 83 टेबल लगाई गई हैं।जिसमें 93 मतगणना सुपरवाइजर और 372 मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं। मतगणना के शुरूआती रूझान आने शुरू हो गए हैं।

पंचायत चुनाव की मतगणना जारी

आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना अब भी जारी है। ज्योतिर्मठ विकासखंड में सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। विकासखंड में मतगणना के लिए 8 टेबल लगाई गई हैं। जिसमें मतगणना सुपरवाइजर के रूप में नौ अधिकारी व मतगणना सहायक के रूप में 36 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके साथ बी भीमताल में भी मतगणना आठ बजे शुरू हो गई थी।

शुरूआती रूझान आने हुए शुरू

मतगणना के शुरूआती रूझान आने शुरू हो गए हैं। ज्योतिर्मठ से छह ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। भरकी, डुमक, कलगोठ, भेटा, द्विग़ तपोन, लयारी थेना से यह ग्राम प्रधान चुने गए हैं। निर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं।

कीर्तिनगर और ज्योर्तिमठ के प्रधान पद का रिजल्ट

कीर्तिनगर विकासखंड में पहले चरण की मतगणना पूरी हो गई है। ग्राम पंचायत नौर से किरण, ग्राम पंचायत गौशाली से बासुदेव भट्ट,धारी से सोहन प्रसाद, थपली चौराहा से नरेंद्र प्रसाद भट्ट, सिंदरी से जसीला देवी प्रधन पद पर जीत गए हैं। जबकि ज्योर्तिमठ में प्रधान पद पर उर्गम -चंद्र मोहन पंवार, देवग्राम – राधिका, ल्यारीथेणा – विनोद सिंह, भर्की – चंद्रमोहन, भेंटा  – दीपक (निर्विरोध), द्विग तपोण – भरत सिह, कलगोठ – सहदेव और डुमक – यमुना देवी ने जीत हासिल की है।