प्रदेश में पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधानों के लिए मतगणना लगभग पूरी हो गई है। प्रधान के सभी 6,119 पदों के नतीजे 31 जुलाई देर रात तक जारी कर दिए गए हैं। जबकि जिला पंचायत के लिए मतगणना आज भी जारी है।
Panchayat Election : जिला पंचायत की मतगणना जारी
Panchayat Election के लिए गुरूवार को शुरू हुई मतगणना शुक्रवार को भी जारी है। प्रदेश के 12 जिलों में प्रधान पद के लिए मतगणना पूरी हो गई है। लेकिन जिला पंचायत के लिए मतगणना अब भी जारी है। मतगणना आज शुक्रवार देर शाम तक पूरी होने का अनुमान है।
भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर
अब तक सामने आए जिला पंचायत सदस्यों के नतीजों में भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में निर्दलीय और दोनों दलों से बागी प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है।