देहरादून: केदारनाथ उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। पहला रुझान सामने आया है। पहले रुझान में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल 450 मतों से आगे चल रहीं हैं। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का पहले राउंड के आंकड़े आ गए हैं। भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल को पहले राउंड में 1398 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन सिंह हैं। उन्हे 1185 वोट मिले हैं।
केदारनाथ उपचुनाव के लिए दो राउंड की काउंटिंग पूरी
केदारनाथ उपचुनाव के लिए दो राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। दोनों ही राउंड में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही है। अब तक काउटिंग बीजेपी 1888, कांग्रेस 1366 और त्रिभुवन सिंह चौहान 832 पर हैं।
पांचवा राउंड
भाजपा- आशा नौटियाल- 1790
कांग्रेस- मनोज रावत-1652
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-85
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-1577
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-51
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-45
चौथा राउंड
भाजपा- आशा नौटियाल- 1944
कांग्रेस- मनोज रावत-1145
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-63
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-2120
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-62
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-53
तीसरा राउंड
भाजपा- आशा नौटियाल- 1535
कांग्रेस- मनोज रावत-950
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-35
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-755
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-30
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-26
राउंड 6
भाजपा – 10,053
कांग्रेस – 7242
त्रिभुवन (निर्दलीय) – 7152
भाजपा – 2811 वोटों से आगे
अपडेट जारी…