शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है| प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है| पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 550 मामले सामने आए हैं। जबकि दो मरीजों को कोरोना के कारण मौत हो गई है| स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 8, चमोली में दो, चंपावत में 8,देहरादून में 221 केस पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 173, नैनीताल में 55, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 17, ऊधम सिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 9 मामले सामने आए हैं। हालांकि 148 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात भी दी है।
राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,02,264 हो गई है और 95,973 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 3017 हो गई है। राज्य का रिकवरी दर गिर कर 93.85 प्रतिशत हो गया है। अब तक उत्तराखंड में 1,727 लोगों की कोरोना की मौत हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देहरादून और हरिद्वार में देखने को मिल रहा है| हरिद्वार में इन दिनों महाकुंभ का भी आयोजन किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है| महाकुंभ में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग उत्तराखंड आ रहे है जिससे लोगों में कोरोना के फैलने का डर बना है| हालांकि कुंभ में आने वाले लोगों के लिए कोरोना के कड़े नियम बनाए गए हैं| स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रोकथाम के लिए देहरादून और हरिद्वार में सैंपलिंग बढ़ाई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को हरिद्वार जिले में 26499 सैंपलों की जांच की गई। जबकि देहरादून में 5163, ऊधमसिंह नगर में 852, नैनीताल में 826 सैंपलों की जांच की गई।