coroena-sixteen_nine

कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया को डराने लौटा है। हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन में कोविड-19 के मामलों में तेज़ी से उछाल आया है। इन देशों में अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोविड-19 का नया वेरिएंट जेएन1 दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा है। इस वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है।

कोरोना लौट रहा वापस, जेएन1 के गुजरात में मिले 15 मामले

इस साल अब तक भारत में कोरोना के 257 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में सामने आए हैं। बता दें कि गुजरात में लंबे समय बाद 15 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से 13 अहमदाबाद शहर, एक राजकोट और एक अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्र से है। सभी मामले ओमिक्रॉन के जेएन.1 वेरिएंट के हैं।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, लेकिन साथ ही कहा है कि वर्तमान जेएन.1 वेरिएंट कम गंभीर है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। अब तक किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। कोरोना की फिर से दस्तक के बीच उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य महमा अलर्ट मोड पर है।

उत्तराखंड में अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग

भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में  उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी कोविड- 19 के रोकथाम से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।