शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को दिल्ली एम्स में भर्ती करा दिया गया है| जहां उनका कोरोना का ईलाज जारी है| बीते दिन हरीश रावत को चेकअप के लिए देहरादून के दून अस्पताल लाया गया था जहां डाक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली एम्स रेफर कर दिया था| इसके बाद गुरूवार शाम को ही हरीश रावत को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया| इस दौरान हरीश रावत के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद हैं|
बता दें कि बुधवार को खुद हरीश रावत ने यह जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है| साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ उनके परिवार के 4 अन्य सदस्यों को भी कोरोना हो गया है| हरीश रावत ने कोरोना की पुष्टि होने के बाद ही खुद को परिवार समेत आइसोलेशन में कर लिया था | साथ ही उन्होंने उनके साथ संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी| फिलहाल हरीश रावत दिल्ली एम्स में भर्ती है| जहां उनका ईलाज जारी है| जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके फेफड़ों में ज्यादा संक्रमण पाया गया है| हरीश रावत के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद है|