कारगी चौक देहरादून

देहरादून के कारगी चौक में आधुनिक यात्री शेड निर्माण की मांग कई सालों से महसूस की जा रही है। कारगी चौक एक व्यस्ततम चौक है। लेकिन इसके बावजूद भी कारगी चौक में आधुनिक यात्री शेड का निर्माण ठंडे बस्ते में है।

राजधानी देहारदून में कारगी चौक से आईएसबीटी मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है। जहां से गढ़वाल मंडल, कुमाऊं मंडल, उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों के लिए रोजाना सैकड़ों बसें आवागमन करती हैं। इस चौक पर रेड लाइट सिस्टम भी चालू है, जहां पर बसों को रुकना ही पड़ता है।

कारगी, विद्या विहार, नारायण विहार, राज राजेश्वरी कॉलोनी, वसुन्धरा एन्कलेव, अवंतिका विहार, पथरीबाग, देहराखास, कुंज विहार, बंजारावाला, शिवम विहार, कारगी ग्रांट आदि क्षेत्र के लोग इसी चौक से चढ़ते और उतरते हैं। लेकिन इन लोगों के लिए यहाँ पर रुकने, ठहरने, उठने, बैठने के लिए यात्री शेड, पेयजल और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।

व्यस्तम चौक होने के बाद भी यहां पर मूलभूत प्रसाधन व सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। यात्री गर्मी, धूप, बारिश व ठंड के मौसम में खड़े-खड़े थक जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी यात्री शेड निर्माण नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र के लोग पहले भी कई बार यात्री शेड की मांग कर चुके हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों की दृढ़ इच्छा शक्ति के अभाव के कारण से यात्री शेड का निर्माण नहीं हो पा रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां यात्री शेड का निर्माण कराया जाए।