Congress : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया शनिवार को रायपुर प्रवास पर आ रहे हैं। कांग्रेस ने उनको काले झंडे दिखाने का फैसला किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, राहुल गांधी को भाजपाइयों ने काले झंडे दिखाकर गलत परंपरा की शुरुआत की है।
उन्होंने कहा, हमारे राष्ट्रीय नेता को काले झंडे दिखाने की शुरुआत भाजपा ने की है, लेकिन इसका समापन कांग्रेस पार्टी करेगी। भाजपा का कोई भी नेता छत्तीसगढ़ आएगा उनको काला झंडा दिखाया जाएगा। इसकी शुरुआत हम शनिवार से करेंगे, जब केंद्रीय मंत्री यहां आएंगे।
Congress : काले झंडे दिखाने का प्रयास
कांग्रेस अब भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों में जाकर काले झंडे दिखाएगी। उनका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायपुर प्रवास के दौरान भाजपा नेताओं और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों में काले झंडे दिखाने का प्रयास किया था।
इस दौरान जयस्तंभ चौक समेत कई स्थानों पर भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी। इसी दौरान कांग्रेस संगठन से जुड़े नेताओं ने स्पष्ट कर दिया था कि अब भाजपा का भी कोई नेता आएगा तो उसे काले झंडे दिखाए जाएंगे। संयोगवश ऐलान के दूसर ही दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर आगमन का कार्यक्रम बना है। यही वजह है, अब कांग्रेस ने उन्हें काले झंडे दिखाने का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Basant Panchami : कल इस मुहूर्त में करें सरस्वती पूजन, मिलेगा बुद्धि और ज्ञान का वरदान