रितु खंडूरी गो बैक

उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के बद्रीनाथ विधायक को बैठने को कहने और गुस्सा होने को लेकर कांग्रेसी लगातार विरोध कर रहे हैं। आज विस अध्यक्ष रितु खंडूरी के गैरसैंण दौरे के विरोध में चमोली में कांग्रेसियों ने रितु खंडूरी गो बैक के नारे लगाए।

कांग्रेसियों ने लगाए रितु खंडूरी गो बैक के नारे

कर्णप्रयाग में कांग्रेसियों ने आज विधानसभा अध्यक्ष के विरोध में जमकर नारे लगाए। इसके साथ ही संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विरोध में भी जमकर नारेबाजी हुई। कर्णप्रयाग में कांग्रेसियों ने मुख्य बाजार के तिराहे पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का पुतला भी फूंका। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोक-झोंक भी हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जबकि गैरसैंण दौरे के दौरान विधनसभा अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ मिलकर सेब के वृक्षों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मैं उत्तराखंड कि बेटी हूं। उत्तराखंड की गरिमा के लिए काम करती हूं। बोलीं जल्द ही पेपर लैस हो जाएगी विधानसभा। टेबलेट से होगा भराड़ीसैण में अगला सत्र”।