उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने ED द्वारा उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी और तीन अन्य के खिलाफ कथित धन शोधन मामले में आरोप पत्र दायर करने के मामले में कांग्रेस का आधिकारिक बयान सामने आया है। जिसमें कांग्रेस का कहना है कि हरक सिंह रावत को अदालत से न्याय मिलेगा।
ED की हरक सिंह रावत पर कार्रवाई पर कांग्रेस का बड़ा बयान
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने ED द्वारा उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी और तीन अन्य के खिलाफ कथित धन शोधन मामले में आरोप पत्र दायर करने पर कहा, “पूरे देश में ED, CBI और आयकर विभाग को भाजपा अपने विरोधियों की आवाज़ दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है, ये उसी का एक हिस्सा है।
हरक सिंह रावत को अदालत में मिलेगा न्याय
कांग्रेस का कहना है कि हरक सिंह रावत लंबे समय तक भाजपा में मंत्री रहे। लेकिन उस समय उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। अगर वे आज भाजपा में होते तो क्या उनके खिलाफ ये कार्रवाई होती ? अदालत में हरक सिंह रावत के साथ न्याय होगा। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, वे साफ निकल कर आएंगे।”