शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून: उत्तराखंड में आपदा के कारण हुए भारी जानमाल के नुकसान के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार को दोषी ठहराया है। आरोप है कि मौसम विभाग की ओर से चार दिन पहले भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद सरकार ने इससे बचाव के कोई कदम नहीं उठाए। जिसके कारण इतने लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। संपत्ति का जो नुकसान हुआ, वह अलग है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि एक दिन पहले आपदा एवं प्रबंधन मंत्री के घर के बाहर मिलने वाले लोगों की भीड़ लगी थी, वह 11 बजे तक सो रहे थे। लोगों से नहीं मिले। ऐसे में लोग अपनी फरियाद लेकर किसके पास जाएंगे। गोदियाल ने कहा कि अभी तक लोग कोरोना महामारी से ही नहीं उबर पाए हैं, ऐसे में इस आपदा ने लोगों को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है।

 

कांग्रेस ने स्थगित किए अपने सभी कार्यक्रम

राज्य में आई आपदा को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इसके अलावा कार्यकर्ताओं से आपदा राहत में जुटने को कहा गया है। देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय भवन में आपदा राहत केंद्र का गठन भी किया गया है। इस संबंध में पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आह्वान किया है कि राज्य में भारी बारिश के कारण आई आपदा के तहत सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित करके जनसेवा में जुट जाएं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सहायता में जुट गई है।

उन्होंने शासन प्रशासन को भी आश्वासन दिया है कि जहां भी और जिस रूप में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होगी, पार्टी के कार्यकर्ता सहयोग के लिए तैयार हैं। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के देहरादून स्थित मुख्यालय में एक आपदा राहत केंद्र का गठन प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी की अध्यक्षता में किया गया है। जिसके तहत विभिन्न संचार माध्यमों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क कर जहां भी जरूरत है, जन सहायता के लिए उपलब्ध होने को कहा जा रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें