शंखनाद INDIA / गैरसैंण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की वर्षगांठ पर एक और बड़ी सौगात दी है, विधानसभा में 2020-21 बजट पेश करने के दौरान उन्होंने गैरसैंण को उत्तराखंड की नई कमिश्नरी बनाने की घोषणा की। गढ़वाल और कुमाऊं के बाद गैरसैंण प्रदेश की तीसरी कमिश्नरी होगी।
मुख्यमंत्री ने जैसे ही गैरसैंण कमिश्नरी बनाने की घोषणा की, भाजपा विधायाकों ने मेज थपथपाते हुएय पूरे सदन को गुंजा दिया। बीते साल चार मार्च को सीएम ने बजट पेश करने के बाद गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा की थी। गैरसैंण में कमिश्नरी का मुख्यालय होने से इसमें शामिल होने वाले गढवाल व कुमाऊ के दो दो जिलों के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। गैरसैंण मे कमिश्नर के अलावा डीआईजी की तैनाती भी जल्द होगी।